गिरडीह, अक्टूबर 11 -- देवरी, प्रतिनिधि। बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर सीमावर्ती इलाकों में चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था को लेकर देवरी व चकाई थाना क्षेत्र के झारखंड-बिहार की सीमा पर सरौन बॉर्डर के पास शुक्रवार से गिरिडीह पुलिस द्वारा अंतर्राज्यीय चेकपोस्ट बनाया गया। जहां चेकपोस्ट में तैनात पुलिसकर्मियों द्वारा बॉर्डर से आवागमन करनेवाले सभी प्रकार के वाहनों की निगरानी रखी जा रही है। देवरी थाना प्रभारी सोनु कुमार साहू ने शुक्रवार को बताया कि चेकपोस्ट पर सभी प्रकार के वाहनों की जांच की जा रही है। शुक्रवार को सब इंस्पेक्टर रिशु सिन्हा के नेतृत्व में वाहनों की जांच हुई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...