गिरडीह, जून 16 -- देवरी, प्रतिनिधि। झारखंड - बिहार बोर्डर में देवरी-चकाई सीमा के पास सरौन स्थित देवी मंदिर प्रांगण में मंगलवार 17 जून को वार्षिक आषाढ़ी पूजा आयोजित की जाएगी। जिसका स्थानीय पूजा कमेटी के सदस्यों द्वारा तैयारी शुरू कर दी गई है। इस संबंध में बताया कि वार्षिक आषाढ़ी पूजा समारोह संपन्न करने को लेकर पुरोहित तपस्वी पांडेय, दशरथ पांडेय, रामरक्षा पांडेय के द्वारा प्रत्येक दिन दुर्गा सप्तशती पाठ किया जा रहा है। पूजा को सफल बनाने में बंगटू यादव, हरिकिशोर चौधरी, विशुनदेव राय, कारु राय, पंचानन चौधरी, पवन चौधरी, उदय यादव, चंद्रदेव यादव, आनंद चौधरी, दिवाकर राय, योगेंद्र यादव, रविंद्र राय, नरेश राय समेत चरघरा, सरौन, नारगी, मड़वा, कठवारा गांव के लोग मंदिर में पूजा पाठ में जुटे हुए हैं। बता दें कि सरौन देवी मंदिर में आषाढ़ी पूजा समारोह के बाद क...