लातेहार, सितम्बर 24 -- चंदवा प्रतिनिधि। सांसद कालीचरण सिंह ने चंदवा पश्चिमी की जिला परिषद सदस्य सरोज देवी को लातेहार जिले के लिए खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग का प्रतिनिधि नियुक्त किया है। इस जिम्मेदारी के तहत सरोज देवी को जिले में खेल और युवा कार्यक्रमों को प्रोत्साहित करने, प्रतियोगिताओं के आयोजन और संसाधनों की निगरानी का दायित्व संभालेंगी। सांसद श्री सिंह ने कहा कि क्षेत्र के प्रतिभावान युवाओं को अवसर देने और खेल सुविधाओं को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से यह निर्णय लिया गया है। नियुक्ति की सूचना पर सरोज देवी ने सांसद कालीचरण सिंह के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि जिस आशा और विश्वास के साथ उन्हें यह दायित्व सौंपा गया है, उस पर वे पूरी निष्ठा के साथ खरा उतरने का प्रयास करेंगी। इधर सरोज देवी के सांसद प्रतिनिधि बनाए जाने पर भाजपा मंडल अ...