नई दिल्ली। हेमलता कौशिक, जून 7 -- दिल्ली हाईकोर्ट ने राजधानी की सरोजिनी नगर मार्केट में पटरी पर दुकान लगाने वालों को बड़ी राहत दी है। हाईकोर्ट ने नई दिल्ली नगर पालिका परिषद (एनडीएमसी) को निर्देश दिया है कि वह पटरी पर कारोबार करने वालों को गर्मी में अस्थायी छत/छतरी लगाने की इजाजत दे। जस्टिस मिनी पुष्करणा की बेंच ने अपने आदेश में कहा है कि आजकल मौसम की स्थिति बहुत खराब है। तापमान बहुत अधिक बढ़ रहा है। ऐसे मौसम में खुले आसमान के नीचे काम करना वास्तव में मुश्किल हालात का सामना करना है। इससे दुकानदारों का स्वास्थ्य प्रभावित हो सकता है। बेंच ने यह भी कहा कि एक दुकानदार की तबीयत खराब होने का मतलब है उसके परिवार की आर्थिक स्थिति पर संकट आना। बेंच का तर्क था कि एनडीएमसी ने खुद माना है कि इन दुकानदारों को धूप व बारिश से बचने के लिए अस्थायी छत/छतरी ...