लखनऊ, दिसम्बर 30 -- बंथरा के निजी हॉस्पिटल में एक गर्भवती विवाहिता की इलाज के दौरान मौत हो गई। इससे नाराज तीमारदारों ने मंगलवार को अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। पुलिस ने किसी तरह उन्हें समझाकर शांत कराया। इसके बाद पीड़ित तीमारदार विवाहिता का शव लेकर घर चले गए। उन्नाव की दही चौकी के सराय कटियार गांव निवासी इलेक्ट्रीशियन प्रदीप कुमार की पत्नी अंजली देवी (23) गर्भवती थी। करीब 15 दिन से उसे रक्तस्राव की समस्या थी। मंगलवार तड़के चार बजे प्रदीप उसे बंथरा के जुनाबगंज स्थित निजी हॉस्पिटल में लेकर पहुंचे। जहां भर्ती के बाद इलाज के दौरान पांच घंटे बाद ही अंजलि की मौत हो गई। यह जानकारी होते ही तीमारदार इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा करने लगे। बंथरा पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस के काफी मान मनौव्वल के बाद तीमारद...