लखनऊ, जून 11 -- सरोजनीनगर। सरोजनीनगर तहसील परिसर में सोमवार को युवा अधिवक्ता की हार्ट अटैक से हुई मौत से नाराज तहसील बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने 20 जून तक न्यायिक कार्यों का बहिष्कार करने का फैसला लिया है। एसोसिएशन के अध्यक्ष कमलेश प्रताप सिंह व महामंत्री राजेन्द्र यादव के संचालन में हुई बैठक में पदाधिकारियों ने तहसील प्रशासन पर आरोप लगाया कि इस भीषण गर्मी में पेयजल की समुचित व्यवस्था नहीं की गई। बिजली आपूर्ति व्यवस्था भी राम भरोसे है। इन सभी का कहना था कि यही कारण रहा बंथरा के प्राचीन हनुमान मंदिर के पास रहने वाले युवा अधिवक्ता अभिषेक सिंह उर्फ पवन (25) की तहसील परिसर में मौत हो गई। इस मौके पर मृतक की आत्मा को शांति के लिए दो मिनट का मौन रख कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वा...