मुजफ्फरपुर, जनवरी 13 -- सरैया। सरैया थाना क्षेत्र के बसैठा गढ़ निवासी संजीव सिंह के घर से सोमवार की रात अज्ञात चोरों ने मेन गेट का ताला तोड़कर हजारों की संपत्ति चुरा ली। मंगलवार को जब गृह स्वामी घर पहुंचा तो चोरी की जानकारी हुई। उसने बताया कि घर के भीतर जाने पर कमरे में रखी अटैची में रखा कुछ जमीन के कागजात एवं घरेलू सामान अज्ञात चोरों ने उड़ा लिया है। मामले की सूचना सरैया पुलिस को दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...