मुजफ्फरपुर, सितम्बर 1 -- सरैया। जलालपुर दयाल गांव के निकट सोमवार को फाइनेंसकर्मी सूरज कुमार से बाइक सवार दो बदमाशों ने 39 हजार चार सौ रुपये छीन लिया। बताया जाता है कि कर्मी गांव से वसूली कर बाइक से सरैया लौट रहा था। इसी दौरान पीछे से आए दो बाइक सवार बदमाशों ने बैग झपट लिया और तेजी से भाग गए। थाना प्रभारी सुभाष मुखिया ने बताया कि लूट की सूचना मिली है। आवेदन मिलने पर मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...