जहानाबाद, जून 7 -- कलश यात्रा में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने लिया भाग यात्रा के दौरान भजन और जय श्री राम के नारे गूंज रहे थे मखदुमपुर, निज संवाददाता। मखदुमपुर शहर क्षेत्र के सरैया मोहल्ला में लक्ष्मी नारायण यज्ञ एवं राम कथा का आयोजन किया गया है। यज्ञ का आयोजन शनि देव मंदिर एवं नवग्रह मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के साल भर पूर्ण होने के उपलक्ष में किया गया है। यज्ञ को लेकर भव्य कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा यज्ञ स्थल से शुरू होकर बाजार होते हुए यमुने नदी तट पहुंचा। वहां से पवित्र जल भरकर यात्रा यज्ञ स्थल पर संपन्न हुई। कलश यात्रा में बाजे डीजे, घोड़े ,रथ के साथ सैंकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। यात्रा के दौरान भजन और जय श्री राम के नारे गूंज रहे थे। कलश यात्रा का कई जगहों पर फूल वर्षा कर स्वागत किया गया। गर्मी के देखते हुए श्रद्धालुओ...