मुजफ्फरपुर, जनवरी 13 -- सरैया, हिन्दुस्तान संवाददाता। जैतपुर थाना क्षेत्र के बिसरपट्टी गांव के समीप हाईवे पर मंगलवार दोपहर को हुए एक सड़क हादसे में साइकिल सवार व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। हादसा एक निजी स्कूल के समीप हुआ। देर शाम तक मृतक की पहचान नहीं हो सकी थी। बताया जाता है कि अज्ञात वाहन की टक्कर से साइकिल सवार की मौत हुई। सड़क किनारे शव पड़ा होने की जानकारी मिलते ही लोगों ने शोर मचाया। किसी ने पुलिस को सूचना दी। सरैया पुलिस ने शव की पहचान कराने का प्रयास किया, लेकिन देर शाम तक मृतक की पहचान नहीं हो सकी थी। उसके बाद आवश्यक कागजी प्रक्रिया पूरी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया गया। स्थानीय लोगों के अनुसार प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि मृतक मकर संक्रांति के अवसर पर अपने किसी निकट संबंधी के यहां चूड़ा-लाई लेकर...