आरा, सितम्बर 16 -- बड़हरा, संवाद सूत्र। प्रखंड के सरैया बाजार स्थित दुर्गा मंदिर परिसर से समाजसेवी अजय सिंह की पहल पर पांच बसों में सरैया पंचायत, पूर्वी और पश्चिमी गुंडी पंचायत के करीब 400 श्रद्धालु अयोध्या दर्शन के लिए रवाना हुए। श्रद्धालुओं के 17वें जत्थे को अजय सिंह ने हरी झंडी दिखा रवाना किया। इस मौके पर सरैया बाजार में अजय सिंह का जोरदार स्वागत हुआ। अब तक चार हजार से ज्यादा श्रद्धालु समाजसेवी की पहल पर अयोध्या दर्शन कर चुके हैं। अजय सिंह ने कहा कि मुझे प्रसन्नता है कि मैंने पांच हजार श्रद्धालुओं को अयोध्या भेजने का जो संकल्प लिया था, उसके पूरा होने के करीब पहुंच चुका हूं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...