उन्नाव, जून 15 -- फतेहपुर चौरासी। थाना क्षेत्र के लवानी गांव के रहने वाले युवक व किशोर अपने एक अन्य साथी के संग बाइक से कानपुर थाना शिवराजपुर के सरैया घाट गंगा नहाने गए थे। जहां गंगा नहाते समय तीनों गहरे पानी में चले जाने से डूब गए। युवकों व किशोर को डूबता देख घाट के आसपास मौजूद लोग और नाव चलाने वालों ने दो युवक को किसी तरह बाहर निकाल लिया। मगर एक किशोर का पता नहीं चल सका है। जानकारी पर पहुंची कानपुर पुलिस गोताखोरों की मदद से उसकी खोजबीन करवा रही है। मगर अभी पता नहीं चल सका है। फतेहपुर चौरासी थाना क्षेत्र के लवानी गांव के रहने वाले संजय तिवारी का अट्ठारह वर्षीय बेटा अमन व राजेश उर्फ राजू का सोलह वर्षीय बेटा अभय उर्फ छोटू अपने साथी हरदोई के गंज जलालाबाद गांव निवासी दिनेश के अट्ठारह वर्षीय बेटे आलोक के संग बाइक से गंगा नहाने के लिए कानपुर थ...