मुजफ्फरपुर, सितम्बर 11 -- सरैया, हिन्दुस्तान संवाददाता। प्राथमिक विद्यालय पोखरैरा बिचला टोला में बुधवार को एमडीएम खाने से बीमार हुए 62 बच्चों के मामले की गुरुवार को जांच की गई। टीम में डीपीओ एमडीएम अमित कुमार, डीपीएम मो. इमामुल हसन और बीईओ मंजू कुमारी शामिल थी। टीम ने प्रधान शिक्षक रमेश राम, रसोइया और बच्चों से घटनाक्रम की जानकारी ली। लापरवाही पर अधिकारियों ने रसोइया को फटकार लगाई। जिला कार्यक्रम प्रबंधक मो. इमामुल हसन ने बताया कि लापरवाही के कारण इस तरह की घटना हुई है। बताया कि रसोइया को चयनमुक्त करने तथा बीआरपी के वेतन में 20 प्रतिशत कटौती की अनुशंसा करते वरीय अधिकारियों को रिपोर्ट भेजी जाएगी। वहीं, प्रधान शिक्षक से स्पष्टीकरण मांगा गया है। बीईओ मंजू कुमारी ने बताया कि प्रधान शिक्षक से जिला शिक्षा कार्यालय ने पहले ही स्पष्टीकरण मांगा था...