दुमका, दिसम्बर 21 -- सरैयाहाट, प्रतिनिधि। सरैयाहाट थाना क्षेत्र के बैंगनी गांव में मामूली विवाद को लेकर जमकर हुए मारपीट में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी नूनधन यादव को गिरफ्तार कर रविवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।‌ इस संदर्भ में सुकसागर यादव ने थाना में दिए आवेदन में बताया है कि गुणसागर यादव के टोटो वाहन से उसके एक मवेशी को धक्का मार दिया था।‌ जिससे टोटो का शीशा टूट गया। तभी आरोपी गुणसागर ने अपनी गाड़ी को वहीं खड़ा करते हुए उसके घर से एक मवेशी को खोलकर ले गया। उसके बाद नूनधन यादव हाथ में फरसा लेकर घूमने लगा। तभी उसके पिताजी बोले कि पहले फैसला होने दो तभी टोटो ले जाना। तभी नूनधन गाली गलौज करते हुए फरसा से उसके पिता महरू यादव पर जानलेवा हमला कर दिया। फरसा से मारने पर उनका सिर फट गया। हो -हल्ला सुन आसपास के लोग दौड़क...