दुमका, जनवरी 17 -- सरैयाहाट, प्रतिनिधि।सरैयाहाट चौक के समीप एक सरकारी शिक्षक ने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस को इसकी सूचना मिलते ही घटना स्थल पहुंच कर बंद दरवाजे को खोला और लटकते हुए शव को उतार कर थाना ले गयी। यह घटना शुक्रवार की है। उक्त मृतक शिक्षक कालीचरण टुडू (42) जो सरैयाहाट प्रखंड के जमुनियां-2 प्राथमिक विद्यालय में पदस्थापित थे। वे जरमुंडी थाना के बिहाजोरी गांव के रहने वाले थे। जानकारी मिली कि उक्त शिक्षक सरैयाहाट चौक स्थित भानू मंडल के घर में किराए में रहते थे। शुक्रवार को देर शाम उसकी पत्नी वहां आयी और बंद दरवाजा को देख आसपास के लोगों को इसकी जानकारी दी। तभी इसकी जानकारी थाना पुलिस को दी गयी। पुलिस आने के बाद बंद दरवाजे को खोला गया तथा रस्सी से लटकते शव को उतारा गया। उक्त शिक्षक की पत्नी दुमका में रहती है। उनके दो ...