देवघर, जुलाई 13 -- मधुपुर प्रतिनिधि शहर के कुंडू बंगला लॉ-ओपाला गेस्ट हाउस रोड निवासी मोटर पार्ट्स व्यवसायी विकास मोदी की पत्नी के गले से सोने की चेन बाइक सवार अपराधी सरेशाम छीनकर भाग गए। घटना के बाद कारोबारी ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। पुलिस को बताया कि उनकी पत्नी पूजा के लिए बिल्वपत्र तोड़कर घर जा रही थी। घर पहुंचने से पहले ही दो बाइक सवार बदमाश तेज रफ्तार से आए और उनकी पत्नी के गले से चेन छीनकर फरार हो गए। वह काफी चिल्लाई लेकिन बाइक सवार अपराधी तेज रफ्तार से शेखपुरा रोड की ओर भाग निकले। वहां के कुछ लोगों ने बदमाशों का पीछा भी किया, लेकिन बदमाश पकड़ में नहीं आए। महिला ने चेन की कीमत करीब दो लाख रुपए बतायी है। सूचना पर पुलिस पहुंची। वहां आसपास के प्रतिष्ठानों में लगे सीसीटीवी फुटेज पुलिस खंगाल रही है। फिलहाल शहर में चेन छिनतई करने वाले ...