फिरोजाबाद, अक्टूबर 12 -- शिकोहाबाद स्टेशन रोड से अपने घर लौट रही महिला के साथ उसके पति ने गाली गलौज कर मारपीट कर दी। पीड़िता ने पति पर उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं। पुलिस ने महिला की शिकायत पर आरोपी पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पूजा देवी पत्नी विकास कुमार निवासी माधोगंज हाल निवासी ओमनगर का आरोप है कि उसका पति विकास पुत्र सुरेश चन्द शराब के नशे में चूर होकर उसके साथ आए दिन गाली गलौज कर झगडा करता है। पीड़िता का पति उसे खाना खर्चा भी नही देता है। जिसके चलते पीड़िता अपने पति से अलग रहकर अपना गुजारा कर रही है। बीते दिनों वह घर से खाना बनाकर बाजार की तरफ गई थी। इसके बाद स्टेशन रोड पर एके कॉलेज के निकट पति मिलने आया तथा गाली देना शुरू कर दिया। महिला ने गाली देने का विरोध किया तो पति ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। पति ने ...