गोंडा, सितम्बर 19 -- नवाबगंज, संवाददाता। शुगर मिल कालोनी में रहने वाले एक युवक के विरुद्ध पुलिस ने राह चलती लड़कियों के साथ छेड़खानी करने और अश्लील फब्तियां कसने का मुकदमा दर्ज करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया है। शोहदा दिव्य मोहन पुत्र राधेश्याम की घटिया हरकतों से मोहल्ले की लड़कियां और महिलाएं लंबे समय से परेशान चल रही थीं। आखिरकार शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस ने इस मनचले को दबोच लिया और जेल की राह दिखा दी। कस्बा चौकी प्रभारी पंकज यादव ने बताया कस्बे के एक युवक ने अपनी बहन के साथ छेड़छाड़ करने की तहरीर दी गई थी। इसके आधार पर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...