मेरठ, दिसम्बर 27 -- सरूरपुर। थाना सरूरपुर क्षेत्र में महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार और आपत्तिजनक टिप्पणियां करने का मामला प्रकाश में आया है। सरूरपुर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शुक्रवार को महिला उपनिरीक्षक सरिता पुलिस टीम के साथ एंटी रोमियो अभियान के अंतर्गत क्षेत्र में गश्त और चेकिंग कर रही थीं। इसी दौरान खेतों की ओर से गुजर रही कुछ महिलाओं ने बताया कि एक युवक उन्हें देखकर अशोभनीय शब्दों का प्रयोग कर रहा है इस पर पुलिस मौके पर पहुंची, जहां एक युवक महिलाओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए देखा गया। हालांकि, पुलिस को देखकर वह युवक मौके से भाग निकला। पुलिस ने आसपास मौजूद लोगों से पूछताछ कर आरोपी की पहचान कर ली है। महिला उपनिरीक्षक की तहरीर के आधार पर थाने में संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ...