मेरठ, दिसम्बर 20 -- सरूरपुर। थाना सरूरपुर प्रभारी अजय शुक्ला का स्थानांतरण परतापुर थाने में होने पर उन्हें भावभीनी विदाई दी गई। थाना सरूरपुर परिसर में आयोजित कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिकों एवं पुलिस अधिकारियों ने उनके कार्यकाल की सराहना की। इस दौरान उपस्थित लोगों ने थाना प्रभारी अजय शुक्ला को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। वहीं, अजय शुक्ला ने सरूरपुर क्षेत्र की जनता और पुलिस स्टाफ का सहयोग के लिए आभार जताते हुए कहा कि उन्हें यहां कार्य करने का अनुभव हमेशा याद रहेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...