फरीदाबाद, जनवरी 13 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। सरूरपुर इलाके में एक घर के अंदर एक दंपति और उनके पांच वर्षीय बच्चे की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। संजय कॉलोनी पुलिस चौकी की टीम ने मंगलवार देर शाम शवों को पोस्टमार्टम के लिए बीके अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत की वजह का पता चलेगा। मृतकों की पहचान मूल रूप से बिहार के जिला बक्सर के थाना सिमौरी क्षेत्र के अंतर्गत अवलाक यादव का डेरा निवासी 21 वर्षीय रमेश, 27 वर्षीय ममता और उनके पांच वर्षीय बेटे छोटू के रूप में हुई है। मकान मालिक और पुलिस के मुताबिक, महिला की यह दूसरी शादी थी। यह बच्चा भी पहली शादी से था। युवक की पहली शादी थी। दोनों का प्रेम विवाह बताया जा रहा है। हालांकि, दोनों के परिवार की सहमति से यह शादी हुई थी। दो माह पहले ही दंपति यहां किराए पर रहने आए थे। म...