गिरडीह, अक्टूबर 13 -- सरिया, प्रतिनिधि। रांची दुमका मुख्य मार्ग के सरिया बाजार स्थित रेल गेट संख्या 20 बी 3 टी सोमवार एवं मंगलवार के दिन के 11 बजे से दोपहर 03 बजे तक बंद रहेगा। क्योंकि इन दो दिनों में रेल फाटक से चौबे स्टेशन तक युद्ध स्तर पर रेल पटरी के बीच स्लीपर बदलने का काम होगा। जिसकी वजह से पूर्व मध्य रेलवे, हजारीबाग रोड रेलखंड के अंदर ट्रैफिक ब्लॉक रहेगा। वरिष्ठ अनुभाग अभियंता (पथ), पूर्व मध्य रेल हजारीबाग रोड द्वारा जारी सूचना के अनुसार, कार्य अवधि के दौरान एलसी-20/एस पीएल/टी (किमी 345/32-34) पर स्थित रेलवे फाटक पर सड़क यातायात पूरी तरह बंद रहेगा। इस दौरान किसी भी प्रकार के वाहन या आम नागरिकों की आवाजाही की अनुमति नहीं होगी। रेलवे प्रशासन ने बताया कि यह कार्य ट्रैक की सुरक्षा और रेल संचालन की सुचारू व्यवस्था बनाए रखने के लिए आवश्यक...