फरीदाबाद, दिसम्बर 28 -- फरीदाबाद, संवाददाता। ऑटो में सवार 25 वर्षीय धीरज की शनिवार की सुबह सीने में सरिया घुसने से मौत हो गई। मृतक खत्री टोला, लालगंज वैशाली बिहार का निवासी था और वह नौकरी की तलाश में आया था। उसके परिजन फरीदाबाद नहीं पहुंचे हैं। इस कारण मृतक का पोस्टमार्टम सोमवार को हाेगा। इतना जरूर है कि मृतक के पिता के बयान पर पुलिस ने ऑटो चालक व बुग्गी चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। बात दे कि भारत कॉलोनी फरीदाबाद निवासी अशोक कुमार सहाय व उसका रिश्ते में लगने वाला साला धीरज कुमार उम्र 25 साल शुक्रवार को ही बिहार से फरीदाबाद काम की तलाश में आया था। शनिवार सुबह वह दोनों ऑटो में सवार होकर बदरपुर बॉर्डर किसी काम से जा रहे थे। जब वह खेड़ी पुल के पास पहुंचे तभी ऑटो चालक की लापरवाही से आगे चल रही बुग्गी में लदा सरिया साइड उसके साले धीरज ...