गिरडीह, अगस्त 21 -- सरिया। सरिया के केशवारी निवासी अनिल कुमार को दिसम्बर में दुबई में आयोजित होनेवाले अंतरराष्ट्रीय समारोह में "ट्रेंडसेटर ऑफ द ईयर" अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा। कम उम्र में टेक्नोलॉजी और मार्केटिंग क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान तथा नई राह दिखाने वाली सोच के लिए यह सम्मान उन्हें प्रदान किया जा रहा है। अवार्ड की घोषणा के बाद अनिल ने कहा कि यह पुरस्कार मेरे लिए बेहद खास है। मेरी अब तक की यात्रा मेरे परिवार और मार्गदर्शकों की वजह से ही संभव हुई है। मैं यह सम्मान अपने परिवार को समर्पित करता हूं। अनिल, महेश कुमार मोदी और सरिता बर्नवाल के पुत्र हैं। उनकी प्रारंभिक पढ़ाई गांव के ज्ञान भारती विद्यालय से हुई। इसके बाद वे जवाहर नवोदय विद्यालय, गिरिडीह में चयनित हुए। अनिल ने बीआईटी सिंदरी से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग तथा आईआईएम लखनऊ स...