देवरिया, दिसम्बर 15 -- खुखुन्दू, हिन्दुस्तान संवाद। छत के लेंटर के लिए सरिया काट रहे मजदूर की रविवार सुबह करंट लगने से मौत हो गई। वह जमीन पर बैठकर सरिया काट रहा था कि उसी दौरान कटे हुए तार के सरिया में स्पर्श होने से सरिया में करंट आ गया। जिससे झुलसने से उसकी मौत हो गई। मौत की जानकारी होते ही परिवार में मातम पसर गया। खुखुन्दू थाना क्षेत्र के चुरहां गांव निवासी रूदल (33) पुत्र राजाराम मजदूरी का काम करते थे। रविवार को वह अपने मकान के छत के लेंटर के लिए घर सामने जमीन पर बैठकर सरिया काट रहे थे, कि उसी दौरान लगाए गए एक विद्युत बोर्ड के कटे हुए तार से सरिया स्पर्श कर गया। जिससे सरिया में करंट आ गया और रूदल गंभीर रूप से झुलस गए। परिजन उन्हे आनन- फानन में इलाज के लिए महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कालेज लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिय...