गिरडीह, दिसम्बर 30 -- सरिया, प्रतिनिधि। सोमवार को सरिया प्रखण्ड झामुमो ने हज़ारीबाग रोड स्टेशन पर कई महत्वपूर्ण ट्रेनों के ठहराव को लेकर जोरदार धरना-प्रदर्शन किया। स्टेशन परिसर में दिए गए धरने में सरिया, बिरनी एवं बगोदर के सैकड़ों झामुमो समर्थक शामिल रहे। धरना से पूर्व रेल कॉलोनी स्थित झामुमो के कार्यालय से बगोदर विस नेता त्रिभुवन मंडल के नेतृत्व में सैकड़ों महिला-पुरुष तीर-धनुष व झामुमो का झंडा लिए जुलूस की शक्ल में सरिया के मुख्य मार्ग विवेकानन्द रोड व स्टेशन रोड होते हुए व नारे लगाते हुए स्टेशन पहुंचे जहां पर लोग धरना में बैठ गए। यहां पहुंचने पर रेल यात्री सुविधा संघ के अध्यक्ष राजू मंडल ने झामुमो के इस धरना को जनहित में बताते हुए संघ का बिना समर्थन देने की बात कही। धरना की अध्यक्षता प्रखण्ड अध्यक्ष अशोक मंडल व संचालन कृष्ण मुरारी पांडेय ...