गिरडीह, सितम्बर 7 -- सरिया, प्रतिनिधि। सरिया प्रखंड के सबलपुर पंचायत के पोटमा गांव में मनरेगा योजना के तहत कराए गए आम बागवानी में विवाद गहराने से लगाए गए 112 पौधों में 50 को नष्ट कर दिया गया। इस मामले को लेकर पोटमा निवासी तेजनी देवी, पति छट्ठू महतो ने सरिया थाना में लिखित आवेदन देकर गांव के ही तीन लोगों पर आम के पौधे क्षतिग्रस्त करने और मारपीट करने का आरोप लगाया है। आवेदन में बताया गया है कि बड़कीटांड़ स्थित खाता संख्या 169, प्लॉट संख्या 17, रकबा एक एकड़ भूमि पर मनरेगा के तहत 112 आम का पौधा लगाया गया था। शनिवार सुबह जब छट्ठू महतो पौधे में पानी डालने पहुंचे, तभी गांव के भुनेश्वर महतो, विकाश कुमार वर्मा एवं संतोष कुमार वर्मा (दोनों भाई) वहां पहुंचे और पौधों को पानी देने से रोक दिया। आरोप है कि तीनों ने उन्हें धमकाया और कहा कि यह जमीन उनकी न...