गिरडीह, सितम्बर 28 -- सरिया। शनिवार देर शाम सरिया में हुई दो अलग अलग सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति विष्णु मंडल उर्फ फूलचन्द मंडल 65 की मौत हो गई जबकि दूसरे बद्री पांडे 60 बुरी तरह से घायल हो गए। जानकारी के अनुसार, सरिया-बगोदर रोड के पोखरियाडीह के नजदीक एक लोड ट्रक की चपेट में आने से विष्णु मंडल की मौत हो गई। घटना के समय फूलचंद सड़क पर पैदल चल रहे थे। सामने से आते ट्रक ने उसे अपनी चपेट में ले लिया जिसकी वजह से घटना स्थल पर ही उनकी मौत हो गयी। सरिया पुलिस ने ट्रक को जब्त कर शव को पोस्टमार्टम हेतु बगोदर ट्रामा सेंटर भेज दिया है। वहीं दूसरी घटना में सरिया राजधनवार रोड के नावाडीह बस्ती के नजदीक टाइल्स लदी पिकअप वैन के धक्के से बद्री पांडेय बुरी तरह घायल हो गए जिनका इलाज सरिया के निजी अस्पताल में चल रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटी...