गुमला, दिसम्बर 21 -- कामडारा प्रतिनिधि कामडारा थाना क्षेत्र के सरिता बाजार टांड़ में शनिवार की शाम हुई अनूप साहू हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपियों में एक नाबालिग किशोर शामिल है,जबकि दो अन्य आरोपियों की पहचान किसनी गिरजाटोली निवासी प्रकाश सुरीन और टिटीही भीमा टोली निवासी बच्चन सुरीन के रूप में हुई है। पुलिस ने सभी आरोपियों को हिरासत में लेकर सोमवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार शनिवार को साप्ताहिक बाजार सरिता में टिटीही भीमा टोली निवासी अनूप साहू (25 वर्ष) बाजार करने गया था। इसी दौरान बाजार में गांव के ही कुछ युवकों से मामूली कहासुनी हो गई। देखते ही देखते विवाद ने गंभीर रूप ले लिया और आरोपियों ने सरेशाम बाजार में चाकू से हमला कर अनूप ...