पटना, सितम्बर 27 -- पुलिस ने मंगलवार की देर रात शाहपुर के सरारी स्थित अग्रणी होम अपार्टमेंट के एक फ्लैट में चलाई जा रही मिनी गन फैक्ट्री पकड़ी है। वहां से हथियार बनाने और आपूर्ति करने वाले दो को गिरफ्तार किया गया है। आरोपितों की पहचान वैशाली निवासी अवधेश कुमार वर्मा और दानापुर निवासी अमन कुमार के रूप में हुई है। उनके पास से चार पिस्टल, छह मैगजीन, 58 गोलियां, 30,500 रुपये और भारी संख्या में हथियार बनाने वाले औजार बरामद किए गए हैं। पश्चिमी एसपी भानू प्रताप सिंह ने बताया कि बदमाशों ने जिन अपराधियों को हथियार बेचे हैं, उनकी पहचान की जा रही है। जल्द उन्हें भी गिरफ्तार किया जाएगा। पुलिस को सूचना मिली थी कि अग्रणी होम अपार्टमेंट के एक फ्लैट में हथियार का निर्माण और खरीद-बिक्री की जा रही है। एसपी पश्चिमी के निर्देश पर शाहपुर थानाध्यक्ष मनीष कुमार...