अलीगढ़, अगस्त 25 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। सराय हकीम हितैषी मंदिर मार्ग से कूड़ा प्वाइंट बंद कराने की स्थानीय नागरिकों ने नगर निगम से मांग की है। क्षेत्रीय नागरिकों ने बताया कि रास्ते में कूड़ा पड़ा रहता है। आने जाने वाले भक्तों को कचरे के बीच होकर आना जाना पड़ता है। नगर निगम इस समस्या का समाधान कराए ताकि लोगों को सहूलियत मिले। सराय हकीम क्षेत्र हितैषी मार्ग वाली गली में प्रतिष्ठित श्री प्राचीन हनुमान मंदिर और श्री बांके बिहारी मंदिर स्थापित है। एक महीने से नालियों की सफाई नहीं कराई गई है। श्रद्धालुओं को गंदगी और दुर्गंध से होकर मंदिर जाना पड़ता है। दोनों मंदिरों के बीच कूड़े का ढेर लगा रहता है। कूड़ा उठाने वाली गाड़ी कूड़ा उठा कर ले जाती है। उसके उठने के बाद उसी स्थान पर सफाई कर्मचारी अपनी गाड़ी का कूड़ा डाल जाते हैं। इस कूड़ा प्वाइंट...