पीलीभीत, जनवरी 13 -- पीलीभीत। मंडलायुक्त भूपेंद्र एस.चौधरी ने सराय सुंदरपुर के प्राथमिक विद्यालय में ग्राम चौपाल में लोगों से संवाद किया। ग्रामीणों को जनपद स्तरीय अधिकारियों ने सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को बताया। बाद में आयुक्त ने समस्याओं को भी सुना। ग्राम पंचायत में कराए गए विकास कार्यों का मौखिक सत्यापन किया गया। चौपाल में मंडलायुक्त भूपेंद्र एस.चौधरी ने गर्भवती महिलाओं की गोद भराई कराई। विद्यालय में पौधारोपण कर कहा कि जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ समाज के प्रत्येक पात्र व्यक्ति तक पहुंचे। समस्याओं का शीघ्र समाधान किया जाए। डीएम ज्ञानेन्द्र सिंह, सीडीओ राजेन्द्र कुमार श्रीवास, संयुक्त विकास आयुक्त बरेली, सीएमओ डॉ. आलोक कुमार, डीडीओ संजय कुमार, सीवीओ डॉ. प्रवीण त्यागी, एसडीएम श्रद्धा सिंह, तहसीलदार सदर अर्चि गुप्ता, अधिशासी अभियन्ता ल...