भागलपुर, सितम्बर 14 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। सराय स्थित महादेव सिंह कॉलेज रोड में बुडको नाला का निर्माण करा रहा है। अब इस निर्माण में एक बिजली का पोल बाधक बन गया है। एक तरफ जहां बिजली विभाग ने नगर आयुक्त को पत्राचार कर संवेदक के विरुद्ध इसकी शिकायत की है। तो दूसरी तरफ संवेदक ने बुडको के अधिकारियों को पत्र लिखकर विद्युत विभाग की उदासीनता की शिकायत की है। दो विभागों के बीच उत्पन्न इस परेशानी का खामियाजा स्थानीय लोगों को भुगतना पड़ रहा है। दोनों विभागों के बीच फंसी पेच की वजह से नाला निर्माण कार्य अधूरा है। आधे अधूरे निर्माण कार्य से नाला बनाने के लिए खोदी गई मिट्टी सहित निर्माण सामग्री सड़कों पर ही बिखरी पड़ी है। बुडको के कार्यपालक अभियंता अखिलेश प्रसाद ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। स्थल निरीक्षण कराया जाएगा और संबंधित विभागों के...