समस्तीपुर, अक्टूबर 12 -- सरायरंजन। अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न शिक्षण संस्थानों में सेमिनार व रैली का आयोजन किया गया। कार्यक्रम जवाहर ज्योति बाल विकास केन्द्र, अख्तियारपुर व क्राई चाइल्ड राइट्स एण्ड यू के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित हुआ। इसमें राजकीय उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय, अख्तियारपुर, मनिका, रसलपुर स्कूल शामिल है। वहीं जवाहर ज्योति बाल विकास केन्द्र अख्तियारपुर द्वारा संचालित शिक्षा केन्द्र के बच्चों द्वारा रैली निकाली गई। सेमिनार के द्वारा बालिकाओं के बीच संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा बालिकाओं के हित में घोषित अधिकारों पर चर्चा हुई। अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस समारोह के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए रविन्द्र पासवान ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र संघ में कुल 193 देश शामिल हैं। तमाम देशों ने मिलकर बाल...