आजमगढ़, अक्टूबर 5 -- सरायमीर, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय कस्बा का ऐतिहासिक दुर्गा पूजा मेला रविवार को लगेगा। नगर में दो दर्जन से अधिक स्थानों पर बनाए गए पंडालों में मां दुर्गा की प्रतिमाएं स्थापित कर पट खोल दिये गए हैं। पूजा कमेटियों की ओर से मेले की सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है। सुरक्षा के लिए तीन थानों की पुलिस के साथ पीएससी के जवान की तैनाती की गयी है। रविवार की दोपहर से ही वाहनों के रूट डायवर्जन कर दिये जाएंगे। सरायमीर नगर पंचायत के दूर्गा पूजा मेला में क्षेत्र के दूर-दराज ग्रामीण क्षेत्रों से लोग मेला देखने के लिए आते हैं। पूजा कमेटियों के लोगों में प्रतिस्पर्धा के चलते वे एक दूसरे से आगे निकलने के लिए अन्य प्रांतों के कारीगरों को बुलाकर पंडाल तैयार कराए हैं। नगर में करीब दो दर्जन से अधिक पंडालों को बनाकर मां दुर्गा की प्रतिमाएं स...