सीतापुर, जून 10 -- एक पेड़ मां के नाम अभियान 2.0 के तहत जिले में बनेंगे कई विशिष्ट वन वन विभाग ने पवित्र धारा नाम की योजना को लेकर पूरी की तैयारियां सीतापुर, संवाददाता। जिले में वन विभाग की ओर से एक पेड़ मां के नाम 2.0 वृक्षारोपण अभियान की तैयारी है। जिसके तहत जिले भर में विशिष्ट वनों की स्थापना के साथ-साथ अन्य महत्वपूर्ण स्थानों पर बड़े पैमाने पर पौधरोपण की व्यापक योजना तैयार की गई है। इस महत्वाकांक्षी अभियान का पहला चरण नौ जुलाई से शुरू होने जा रहा है। जिसकी शुरुआत सरायन नदी के किनारों की साफ-सफाई और वहां पर पौधरोपण के साथ होगी। पवित्र धारा नाम से चलाए जाने वाले इस अभियान में शहर के बीच से होकर गुजरी सरायन नदी के किनारे सौ हेक्टेयर भूमि पर पौधरोपड़ की तैयारी है। जिसके बाद एक बार फिर सरायन नदी के संरक्षण को लेकर आस जगी है। विभाग की कोशिश ...