सराईकेला, सितम्बर 18 -- सरायकेला ।स्थानीय टाऊन हॉल में देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का 75वें जन्मदिन को आदिवासी सांवता सुशार अखाड़ा की महिला समिति द्वारा मनाया गया।मौक़े पर आदिवासी महिलाओं एवं बच्चों ने केक काट कर अपनी खुशियां जाहिर की, तथा प्रधानमंत्री द्वारा आदिवासी समाज के हित में किए जा रहे कार्यों को सराहा।मौक़े पर उपस्थित पूर्व सीएम चम्पाई सोरेन ने कहा की आदिवासी समाज के उत्थान के लिए मोदी जी के नेतृत्व वाली सरकार ने ऐतिहासिक काम किया है। पिछले एक दशक में जनजातीय मामलों के मंत्रालय के लिए बजट आवंटन तीन गुना (वर्ष 2014 के 4,295 करोड़ रुपये से बढ़ कर वर्ष 2025 में 14,926 करोड़ रुपये) हो गया है। यह धनराशि आदिवासियों के शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा और रोजगार के अवसरों को बेहतर बनाने में खर्च की जाती है।दूरदराज के इलाकों में स्थापित एकल...