सराईकेला, सितम्बर 18 -- सरायकेला । स्थानीय टाउन हाल में कार्यक्रम आयोजित कर 109लोगो के बीच मोबाईल वापस किया गया। इस संबंध में एसपी मुकेश लूनायत ने बताया की विभिन्न थानांतर्गत चोरी एवं गुम हुए मोबाइल फोन की बरामदगी हेतु विगत कुछ दिनों से एक विशेष अभियान चलाया गया।इस अभियान के दौरान जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों से चोरी एवं गुम हुए मोबाईल के शिकायतों के आधार पर सी ई आई आर पोर्टल द्वारा प्राप्त सूचना एवं पुलिस अधीक्षक कार्यालय की तकनीकी शाखा के माध्यम से विभिन्न थाना अंतर्गत कुल 109 चोरी एवं गुम हुए मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं,जिनका अनुमानित बाज़ार मूल्य करीब 22 लाख है।बरामद किए गए उक्त 109 वास्तविक धारकों को सौंपा गया। थाना वार मोबाईल धारको को किया गया वापस बरामद मोबाइल की थानावार विवरणी इस प्रकार है जिसमे आदित्यपुर थाना-04, आर0आई0टी0 थाना...