उरई, अक्टूबर 11 -- कोंच। कोंच कोतवाली क्षेत्र में एक सर्राफा व्यापारी ने पारिवारिक कलह से परेशान होकर जहर खा खुदकुशी कर ली। गुरुवार देर शाम हुई घटना में व्यापारी की मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है। गुरुवार देर शाम नगर में एक सर्राफा व्यापारी द्वारा जहर खाकर खुदकुशी करने का मामला सामने आया तो घर में कोहराम मच गया। कोंच निवासी कमलेश सोनी कुछ समय से पारिवारिक विवादों के कारण तनाव में थे। उन्होंने अपने घर पर ही जहर का सेवन किया। जहर खाने के बाद परिजन उन्हें तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोंच ले गए। हालांकि, डॉक्टरों ने जांच के बाद कमलेश सोनी को मृत घोषित कर दिया। कमलेश सोनी की लवली चौराहा, कोंच पर सर्राफा की दुकान है। जहां वह कई वर्षों से कारोबार कर रहे थे। परिवार में पत्नी, दो बेटियां और एक बेटा है। घटना की सूचना मिलते ...