बहराइच, जनवरी 14 -- कैसरगंज, संवाददाता। सीओ कार्यालय में साराफा व्यापारियों के साथ सीओ ने बुधवार को बैठक आयोजित की। सीओ धीरेन्द्र कुमार श्रीवास्तव एवं थानाध्यक्ष राजेश शुक्ला ने स्वर्ण प्रतिष्ठानों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता बताते हुए चोरी व ठगी की किसी भी घटना की सूचना तत्काल पुलिस को देने का आह्वान किया। पुलिस अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि संवेदनशील स्थानों पर पेट्रोलिंग एवं रात्रि गश्त को और अधिक सुदृढ़ किया जाएगा। व्यापारियों को सुरक्षा की दृष्टि से प्रत्येक दुकान में सीसीटीवी कैमरे अनिवार्य रूप से लगाने, उनकी रिकॉर्डिंग सुरक्षित रखने तथा कैमरों का एंगल सार्वजनिक मार्गों की ओर रखने के निर्देश दिए गए। साथ ही रात में दुकान बंद करते समय सभी सुरक्षा मानकों का कड़ाई से पालन करने पर विशेष जोर दिया गया। थानाध्यक्ष ने कर्मचारियों के पु...