लखनऊ, जनवरी 16 -- चौपटिया में रहने वाले ज्वैलरी कारोबारी मनोज अग्रवाल (55) ने शुक्रवार को खुदकुशी कर ली। घर के अंदर आंगन में जाल के सहारे फंदे पर उनका शव लटका मिला। घटना के समय परिवारीजन घर से बाहर गए थे। देर रात लौटने पर उन्हें जानकारी हुई। पुलिस आत्महत्या के कारणों की तफ्तीश कर रही है। सआदतगंज खेत वाली गली निवासी मनोज अग्रवाल की चौक कुंदन मार्केट में सोने चांदी के आभूषणों की दुकान है। गुरुवार रात घर के अंदर आंगन में पड़े जाल से साड़ी के सहारे उन्होंने फांसी लगा ली। देर रात पत्नी नीलू और बेटा बाहर से लौटे तो दरवाजा बंद था। काफी देर तक खटखटाने के बाद भी जब कोई उत्तर नहीं मिला तो पड़ोसियों की मदद से दरवाजा तोड़ा। अंदर पहुंचे तो आंगन में जाल के सहारे फंदे पर मनोज लटके थे। आनन फानन फंदे से मनोज को उतारा अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने ...