अलीगढ़, जनवरी 15 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। सोने व चांदी की कीमतों बेतहाशा बढ़ोत्तरी से सराफा मार्केट की चमक गायब हो गई है। सराफा बाजार में ग्राहक नदारद हो गए हैं। इसके साथ मार्केट में चांदी व चांदी की ज्वैलरी का भी संकट है। सराफा कारोबारियों चांदी के लिए तीन से चार दिन का इंतजार करना पड़ रहा है। पुरानी चांदी लेकर भी लोग कम आ रहे हैं। लेकिन ऑनलाइन सट्टेबाजी में पैसा चांदी में खूब लग रहा है। चांदी व गोल्ड वाले शेयरों में निवेशक पैसा लगा रहे हैं। चांदी की कीमतों में रिकार्ड इजाफा हुआ है। चांदी की कीमतें बढ़ने से ज्वैलरी व ठोस चांदी की डिमांड कम हो गई है। लोगों की जेब से चांदी बाहर हो गई है। सराफा कारोबारियों की मानें तो छोटे सराफा कारोबारी इससे टूट जाएगें। मौजूदा समय में बाजार में चल रही अस्थिरता के चलते बड़े सराफा कारोबारी सहमे हुए हैं। अंतरर...