एटा, जनवरी 10 -- सराफा की दुकान के ताले तोड़कर चोरों ने हजार रुपये की चांदी और कपड़े चुरा ले गए। सुबह दुकान पहुंचने पर दुकान स्वामी को जानकारी हुई। मामले की जानकारी पुलिस को दी है पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया है। मरथरा निवासी संजय कुमार के सराफा और कपड़े की दुकान हैं। इसे वह हमेशा की भांति शुक्रवार शाम को बंद कर घर चले गए। इसी दौरान रात में चोरों ने दुकान में घुसकर हजार रुपए की चांदी और कपड़े चुरा ले गए। मामले की जानकारी शनिवार सुबह दुकान पहुंचने पर हुई। पीड़ित में दुकान खोली तो उसमें समान बिखरा पड़ा हुआ मिला। इसके बाद चोरी की जानकारी पुलिस को दी गई। जानकारी पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। कोतवाली देहात पुलिस का कहना है मामले की जांच की जा रही है। सीसीटीवी कैमरे चेक किया जा रहे हैं। घटना के खुलासे को ले...