सुल्तानपुर, जनवरी 14 -- सुलतानपुर। शहर के चौक में हुए सराफा डकैती कांड में बुधवार को पीड़ित भरत सोनी की गवाही करीब छह माह की सुनवाई के बाद पूरी हो गई। अधिवक्ता अरविन्द सिंह राजा ने बताया कि न्यायाधीश जलाल मोहम्मद अकबर ने दूसरे गवाह के साक्ष्य के लिए 29 जनवरी की तारीख नियत की है। चौक ठठेरी बाजार में भरत जी सोनी की ज्वैलरी की दुकान में बीते साल 28 अगस्त को आरोपियों ने दिनदहाड़े डकैती डाली थी। जिसमें रायबरेली जेल में बन्द मुख्य आरोपी विपिन सिंह समेत 12 आरोपियों पर मुकदमा विचाराधीन है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...