आजमगढ़, जनवरी 23 -- अहरौला, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय बाजार में थाने से करीब 100 मीटर की दूरी पर सब्जी मंडी बाजार में गुरुवार की दोपहर सराफा की दुकान से सोने की चेन चोरी हो गई। एक बाइक से आए दो लोग जेवर देख रहे थे। मौका मिलते ही 10 ग्राम की सोने की चेन लेकर फरार हो गए। घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है। अहरौला थाना क्षेत्र के भोगइचा गांव निवासी अरविंद सोनी की थाने से 100 मीटर की दूरी पर सब्जीमंडी में सराफा की दुकान है। मंगलवार की दोपहर वे दुकान पर थे। अपराह्न करीब 3.15 बजे बिना नंबर प्लेट की बाइक से दो युवक दुकान पर पहुंचे और आभूषण दिखाने के लिए कहा। दुकानदार दोनों को जेवर दिख रहा था। मौका पाकर दोनों युवक दुकान से 10 ग्राम से अधिक की सोने की चेन चोरी कर फरार हो गए। घटना की जानकारी होने के बाद अरविंद सोनी ने उनका पीछा किया, लेकिन वे भाग निकल...