औरैया, जनवरी 14 -- शहर में एक किराए के कमरे से बुधवार शाम सराफा कारीगर की गला रेतकर हत्या कर दी गई। बंगाल मूल का कारीगर छह वर्ष से यहां रहकर काम कर रहा था। कमरे से शराब की बोतलें और भोजन के बर्तन मिलने पर संदेह है कि वारदात से पहले आरोपी उसके साथ मौजूद थे और भागते समय कमरे का सीसीटीवी डीवीआर उखाड़ ले गए। कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला हलवाईखाना में बुधवार शाम उस समय हड़कंप मच गया, जब किराए के कमरे में रह रहे 36 वर्षीय सराफा कारीगर एसके सैदुल्ला पुत्र एसके अफसर का खून से लथपथ शव पड़ा मिला। मृतक पश्चिम बंगाल के हुगली जिले के देवानबेहरी का निवासी बताया जा रहा है। वह बीते छह वर्ष से औरैया में रहकर सराफा बाजार में कारीगरी का काम करता था। साढ़े चार बजे के करीब मृतक का एक परिचित मिलने पहुंचा तो दरवाजा खुला मिला और अंदर शव पड़ा देखकर बाहर निकलकर शोर मचाया...