पटना, दिसम्बर 25 -- सरस मेला गुरुवार को खास रहा l 25 दिसंबर की छुट्टी का दिन रविवार को मेले का लुत्फ उठाने के लिए बड़ी संख्या में लोग आये। एक अनुमान के अनुसार डेढ़ लाख से अधिक लोग आये। खरीददारी के साथ देसी व्यंजनों का स्वाद, फन जोन में खेल और मस्ती के बाद सेल्फी ज़ोन में अपने परिजनों के साथ फोटोग्राफी करके मेले की यादों को संजोया l ग्रामीण विकास विभाग के निर्देशन में जीविका की ओर से आयोजित बिहार सरस मेले में बिक रहा हर एक उत्पाद ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं की स्वावलंबन एवं सशक्तीकरण की सफलता की दास्तां पेश कर रहा है। हर स्टॉल से मनपसंद हस्तशिल्प, कलाकृतियां और व्यंजन खरीदकर लोग हर्षित हो रहे हैं। सरस मेले में ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं की संघर्ष, सफलता और उद्यमी बनने की बात काफी प्रेरणादायक है l आगंतुक इन महिला उद्यमियों से रूबरू हो रहे हैं औ...