सिमडेगा, सितम्बर 13 -- सिमडेगा। जिला प्रशासन का प्रयास अब रंग लाने लगा है। खासकर डीसी कंचन सिंह की दूरदर्शी सोच ने जिले की मिट्टी में उपजे मडुआ से बने खाद्य सामग्री की सुगंध इन दिनों दिल्ली के बाजार में खूब महक रही है। नई दिल्ली के मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में आयोजित हो रहे सरस आजीविका मेला में जिले की महिलाएं अपने हुनर से न सिर्फ ग्राहकों का दिल जीत रही हैं, बल्कि जिले का नाम भी रोशन कर रही हैं। सरस मेला में बिक्री कर रही कोलेबिरा प्रखंड की महिला ब्रिजिट कंडुलना ने कहा कि जब सखी मंडल से जुड़कर मडुआ की खेती शुरू की थी, तब उन्होंने कभी सोचा भी नहीं था कि एक दिन उनके उत्पाद दिल्ली के मंच पर हाथों-हाथ बिकेंगे। आज उनके मडुआ लड्डू, पापड़, चाणाचूर, तिल लड्डू, अचार और मधुरस दिल्ली में ग्राहकों के बीच खूब पसंद किए जा रहे हैं। पहले ही दिन हुई 15-16 ...