पटना, अगस्त 24 -- दुर्गापूजा नजदीक आते ही मेलों का दौर भी शुरू हो गया है। लगभग पूरे सितंबर महीने में मेलों का सिलसिला चलता रहेगा। इसमें महिला उद्योग संघ द्वारा चार से आठ सितंबर तक दशहरा मेला लगाया जाएगा। वहीं जीविका द्वारा 12 से 21 सितंबर तक सरस मेला का आयोजन किया जाएगा। इन दोनों मेले का आयोजन ज्ञान भवन में होगा। सरस मेला के लिए ऑनलाइन आवेदन लिये जा रहे हैं। अभी तक 130 स्टॉल को मंजूरी मिल चुकी है। इसमें 70 स्टॉल केवल जीविका दीदी का रहेगा। मेले में राज्य भर के विभिन्न जिलों से जीविका दीदी अपना स्टॉल लगायेंगी। इसके अलावा शेष स्टॉल का आवंटन विभिन्न राज्यों के उद्यमियों को दी गयी है। इसके अलावा महिला एवं बाल विकास निगम के भी कई स्टॉल रहेंगे। मेले में दीदी की रसोई का भी मजा लोग ले सकेंगे। महिला उद्योग संघ के दशहरा मेला में दो सौ स्टॉल दोनों मे...