पटना, सितम्बर 12 -- सरस मेला में बड़ी पापड़, चूड़ा, आचार, साड़ियां, चादर, खिलौने, दरी तो फूलों का गुलदस्ता शोभा बढ़ा रही है। विभिन्न हुनर का संगम ज्ञान भवन में लगा सरस मेला में दिख रहा है। 12 से 21 सितंबर तक दस दिवसीय इस मेले में 130 से अधिक जीविका स्टॉल लगाए गए हैं। 80 से अधिक बिहार की जीविका दीदियों के स्टॉल हैं। 22 राज्यों की महिला उद्यमियों ने भी विभिन्न स्टॉल लगाए हैं। जिउतिया व्रत को देखते हुए मरुआ का आटा, बजरी (केराउ) भी मिल रहा है। पहले ही दिन महिलाओं ने खरीदारी भी की है। बांका जिले से आई रेखा देवी ने बताया कि जिउतिया व्रत को देखते हुए मरूआ आटा लाई हूं। पहले ही दिन 70 से अधिक लोगों ने मरुआ का आटा खरीदा है। संपतचक से आई प्रभा देवी ने बताया कि उड़द, चना, मूंग दाल का बड़ी लेकर आई हूं। चावल का पापड़, विभिन्न तरीके का आचार किसान चाची क...